Skip to main content
Source
News 18
Date
City
Chandigarh

एडीआर ने कहा कि सात मंत्रियों (64 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. एडीआर और पंजाब इलेक्शन वॉच के मुताबिक आप के 92 विधायकों में से 52 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. वहीं कांग्रेस के 18 में से तीन विधायक, शिरोमणि अकाली दल के तीन में से दो विधायक और बीजेपी के दो विधायकों में से एक आपराधिक केस वाले हैं.

पंजाब (Punjab) में हाल ही में बनाए गए 11 मंत्रियों (recently appointed ministers) में से 7 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से चार के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) (Association for Democratic Reforms) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है‘पंजाब इलेक्शन वॉच’ और एडीआर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) सहित सभी 11 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है.

एडीआर ने कहा कि सात मंत्रियों (64 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. एडीआर और पंजाब इलेक्शन वॉच के मुताबिक आप के 92 विधायकों में से 52 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. वहीं कांग्रेस के 18 में से तीन विधायक, शिरोमणि अकाली दल के तीन में से दो विधायक और बीजेपी के दो विधायकों में से एक आपराधिक केस वाले हैं.

सबसे ज्यादा देनदारी वाले मंत्री ब्रह्म शंकर हैं, उन पर 1.08 करोड़ रुपये की देनदारी है. एडीआर ने कहा कि पांच मंत्रियों (45 फीसदी) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि बाकी स्नातक या उससे ऊपर हैं. छह मंत्रियों (55 फीसदी) ने अपनी उम्र 31 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि पांच (45 फीसदी) की उम्र 51 से 60 साल है.

आम आदमी पार्टी (आप) के दस विधायकों ने शनिवार को पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली है. इनमें हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ. विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर, हरजोत सिंह बैंस और डॉ. बलजीत कौर शामिल हैं.