Source: 
Author: 
Date: 
13.12.2016
City: 
Mumbai

महाराष्ट्र में पुणे और लातूर जिलों में 14 नगर निकायों में नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पदों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव लड़ रहे 25 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं।

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स :एडीआर: और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने दो जिलों में दूसरे चरण के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले 93 उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। इन दोनों जिलों में कल चुनाव होने है।

एडीआर ने आज यहां एक बयान में कहा कि 93 उम्मीदवारों द्वारा स्व सत्यापित हलफनामों के विश्लेषण से पता चला कि इनमें से 23 :25 प्रतिशत: उम्मीदवार करोड़पति हैं।

सभी 14 नगर पालिका परिषदें के अध्यक्ष पद पर प्रत्यक्ष चुनाव हो रहा है जिनमें से 10 परिषद् पुणे में और चार लातूर में है।

इस चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.42 करोड़ रूपये से थोड़ा ज्यादा है।

लातूर में औसा नगरपालिका परिषद् से चुनाव लड़ रहे शरीफ सैयद सिकंदर सैयद ने अपनी संपत्ति सबसे ज्यादा घोषित की है। वे 20 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं।

दोनों जिलों में दो सिर्फ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method