पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। राज्य में आठ चरण में चुनाव होंगे, जिनकी शुरुआत 27 मार्च से होगी। 2 मई को राज्य की सियासत का भविष्य तय होगा। इस बीच एडीआर ने बंगाल के वर्तमान विधायकों का लेखा-जोखा जारी किया है, जिसके तहत बंगाल में 104 वर्तमान विधायक दागी हैं। इनमें 68 विधायक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के हैं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि बंगाल में कितने विधायक करोड़पति हैं और वे किस-किस राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि ये सभी आंकड़े एडीआर की उस रिपोर्ट के आधार पर हैं, जिनका ऐलान साल 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान उम्मीदवारों ने अपने-अपने घोषणा-पत्र में किया था।
बंगाल में ऐसे हैं राजनीतिक हालात
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के 282 विधायकों में से 37 प्रतिशत यानी कुल 104 विधायक दागी हैं। कुल 90 विधायकों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि सात विधायकों ने हत्या से संबंधित मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इसके अलावा 24 एमएलए पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के 205 में से 68 विधायक दागी हैं, जबकि कांग्रेस के 39 में से 20, सीपीआईएम के 24 में से 11 और भाजपा के छह में से तीन विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बंगाल में 97 एमएलए करोड़पति, इनमें 78 टीएमसी नेता
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 282 विधायकों में कुल 97 वर्तमान विधायक करोड़पति हैं, जिनमें टीएमसी विधायकों की संख्या 78 है। वहीं, कांग्रेस के 13, सीपीआईएम और भाजपा के दो-दो विधायकों ने अपनी चल-अचल संपत्ति करोड़ों में दिखाई है। बता दें कि टीएमसी के 205 विधायकों की औसतन संपत्ति 1.79 करोड़ है, जबकि कांग्रेस के 39 विधायकों की औसतन संपत्ति 78.3 लाख बताई गई है। सीपीआईएम के 24 विधायकों ने 43.4 लाख, भाजपा के छह विधायकों ने अपनी औसतन संपत्ति 1.32 करोड़ घोषित की थी।
टीएमसी के समीर चक्रवर्ती सबसे रईस
राज्य के सबसे रईस विधायकों की बात करें तो इस लिस्ट में टीएमसी विधायक समीर चक्रवर्ती सबसे आगे हैं। बांकुरा जिले की तलाडांगरा सीट से विधायक समीर की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें चल संपत्ति 28.91 करोड़ और अचल संपत्ति 11.68 करोड़ रुपये बताई गई है। दूसरे नंबर पर मुर्शिदाबाद जिले की जांगीपुर सीट से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन हैं। उनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें 17.27 करोड़ की चल संपत्ति और 10.77 करोड़ की अचल संपत्ति है। साउथ 24 परगना की कस्बा सीट से टीएमसी विधायक जावेद अहमद खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 17 करोड़ से ज्यादा है, जिसमें 14.02 करोड़ की चल संपत्ति और 3.27 करोड़ की अचल संपत्ति है।
ये विधायक सबसे 'गरीब'
एडीआर की रिपोर्ट में सबसे रईस विधायकों की जानकारी दी गई है तो सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों का भी जिक्र किया गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मेदिनीपुर पूर्व जिले की पंसकुरा पूर्व सीट से सीपीआईएम विधायक एसके इब्राहिम अली हैं। 2016 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति महज 49 हजार 730 रुपये घोषित की थी। दूसरे नंबर पर नादिया जिले की नबाद्वीप सीट से टीएमसी विधायक पुण्डरीकाक्ष साहा हैं। उन्होंने कुल संपत्ति 75 हजार 423 रुपये घोषित की थी। बांकुरा जिले की सोनामुखी (एससी) सीट से अजित राय इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल संपत्ति 1.24 लाख रुपये घोषित की थी।
Date