एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : पहले चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले या करोड़पति उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया है। इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। 96 उम्मीदवार मैदान में हैं। 24 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इनमें 17 पर तो गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इलेक्शन वॉच ऐंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स की रविवार को जारी रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में उतरे 41 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं। बिजनौर सीट से बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे मलूक नागर 249 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर नोएडा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 47 करोड़ रुपये दिखाई है, जबकि बागपत से भाग्य आजमा रहे आरएलडी के जयंत चौधरी 27 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मलूक नागर
249 करोड़ रुपये
पार्टी गंभीर केस वाले प्रत्याशी
बीजेपी 3
कांग्रेस 3
बीएसपी 2
प्रसपा 2