Source: 
Author: 
Date: 
07.04.2019
City: 

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को देश की 91 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा. पहले चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 401 है. एडीआर ने पहले चरण में कुल 1279 उम्मीदवारों में से 1266 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का जो विश्लेषण किया है. इनमें 225 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टियों, 124 राज्य स्तरीय दल, 364 गैर मान्यता प्राप्त दल और 553 अन्य उम्मीदवार शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 431 उम्मीदवार यानि 32 फीसदी करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति करीब 7 करोड़ है. बता दें कि यह रिपोर्ट राजनीतिक सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) के  एक सर्वे में सामने आया है. आइए जानते हैं पहले चरण में कौन सबसे अमीर और कौन हैं गरीब उम्‍मीदवार…

तेलंगाना में सबसे अमीर और गरीब के बीच लड़ाई

बता दें कि तेलंगाना के चेवेल्ला संसदीय सीट से किस्मत आजमां रहे विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति करीब 895 करोड़ रुपए है. आश्चर्य की बात ये है कि उनके खिलाफ जितने भी प्रत्याशी हैं उनमें से एक प्रत्याशी (नल्ला प्रेम कुमार) ऐसा भी हैं, जिसकी संपत्ति महज 500 रुपए है. पहले चरण में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 177 है.

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी अमीर और नल्ला प्रेम कुमार गरीब कैंडिडेट

रिपोर्ट के मुताबिक चेवेल्ला से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की कुल चल संपत्ति 856 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 38 करोड़ है. वहीं, उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे नल्ला प्रेम कुमार की संपत्ति महज 500 रुपए है. पहले चरण में वाईएसआर कांग्रेस के वीरा पोतलुरी जो कि विजयवाड़ा से उम्मीदवार हैं उनकी संपत्ति 347 करोड़ रुपए से ज्यादा है और वो दूसरे स्थान पर है. इसी पार्टी के के रघुराम कृष्ण राजू 325 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पुर हैं.

इसके साथ ही गरीब उम्मीदवारों की सूची में दूसरे नंबर पर ओडिशा की कोरापुट सीट से सीपीआई-एमएल के राजेंद्र केंद्रुका हैं, जिनकी सचल संपत्ति महज 565 रुपए है और उनके पास अचल संपत्ति नहीं है.

बिजनौर से मलूक नागर सबसे अमीर उम्मीदवार

​इसके साथ ही टिहरी गढ़वाल से बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह पर 135 करोड़ की देनदारी है. वहीं, बिजनौर से बीएसपी उम्मीदवार मलूक नागर पर 101 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. लेकिन दिलचस्प बात ये भी है कि यूपी में पहले चरण में मलूक नागर एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो 249 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार भी हैं. यूपी में पहले फेज में आठ सीटों पर मतदान होना है जिसमें सत्यपाल सिंह, वी के सिंह, डॉ महेश शर्मा. अजीत सिंह, जयंत चौधरी और इमरान मसूद प्रमुख उम्मीदवार हैं.

पांच करोड़ के पार 177 उम्मीदवारों की संपत्ति

पहले चरण में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 177 है, जिनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वहीं, 2 करोड़ रुपए से पांच करोड़ संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 99 है, जबकि 50 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 254 है.

कांग्रेस के 83 में से 69 (88 फीसदी) उम्मीदवार, बीजेपी के 83 में से 65 उम्मीदवार (78 फीसदी), बीएसपी के 32 में से 15 उम्मीदवार (47 फीसदी), टीडीपी के 25 उम्मीदवार (100 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस के 25 में से 22 उम्मीदवार (88 फीसदी और टीआरएस के 17(100 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method