लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 06 मई को है. 5वें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए 674 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 668 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 126 (19%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 95 (14%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 184 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. 5वें चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 78% उम्मीदवार समाजवादी पार्टी में हैं. उसके बाद 46% भाजपा और 31% कांग्रेस में हैं. इन 51 सीटों में से 20 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इस चरण में 252 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के हैं. इनके 9 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
5वें चरण में सबसे रईस उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट की सपा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा हैं. इनकी कुल संपत्ति 193 करोड़ से ज्यादा है. 5वें चरण में 03 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है. जबकि, राजस्थान के दौसा सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार रिंकु कुमार मीना के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ 1000 रुपये हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार
राजद और सीपीआई-एमएल-एल समेत 12 दलों के 100% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज.
समाजवादी पार्टीः 9 उम्मीदवारों में से 07 (78%) पर आपराधिक मामले दर्ज, 7 (78%) उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले.
भाजपाः 48 उम्मीदवारों में से 22 (46%) पर आपराधिक मामले दर्ज, 19 (40%) उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले.
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
जदयू, जेवीएम समेत 14 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%)
5वें चरण के रईस उम्मीदवार
पूनम सिन्हाः उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट की सपा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी. कुल संपत्ति 193 करोड़ से ज्यादा.
विजय कुमार मिश्राः उत्तर प्रदेश की सीतापुर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार. कुल संपत्ति 177 करोड़ से ज्यादा.
जयंत सिन्हाः झारखंड की हजारीबाग सीट से भाजपा के उम्मीदवार. कुल संपत्ति 77 करोड़ से ज्यादा.
इन उम्मीदवारों के पास अचल संपत्ति नहीं, पैसे भी सबसे कम
रिंकु कुमार मीनाः राजस्थान के दौसा सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, इनके पास सिर्फ 1000 रुपये हैं.
द्वारका प्रसादः राजस्थान के दौसा सीट से बसपा उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 1000 रुपये इनके पास हैं.
बाबूलाल कोलः मध्यप्रदेश की रीवा सीट से अधिकार विकास पार्टी के उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 1200 रुपये पास हैं.
5वें चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा
- अशिक्षितः 06
- शिक्षितः 43
- 5वीं पासः 16
- 8वीं पासः 65
- 10वीं पासः 75
- 12वीं पासः 108
- ग्रेजुएटः 154
- ग्रेजुएट प्रोफेशनलः 67
- पोस्ट ग्रेजुएटः 116
- डॉक्टरेटः 11
- अन्यः 07
किस उम्र के कितने उम्मीदवार
उम्र उम्मीदवार
25-30: 54
31-40: 154
41-50: 199
51-60: 144
61-70: 97
71-80: 16
जानकारी नहीं दीः 04
लिंगानुपात
पुरुषः 589
महिलाः 79