Skip to main content
Source
NDTV India
Date
City
New Delhi

पांच राज्‍यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले करीब 45% फीसदी उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. चुनाव सुधार हिमायती समूह, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (ADR)की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई. ADR ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 690 प्रत्‍याशियों के हलफनामों के विश्‍लेषण के आधार पर यह निष्‍कर्ष निकाला है. इन 690 उम्‍मीदवारों में से 219 (32 फीसदी) जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसमें कहा गया है कि 87 फीसदी या 598 जीतने वाले उम्‍मीदवार करोड़पति है और इनकी विजेता उम्‍मीदवार की औसत संपत्ति 8.7 करोड़ रुपये है. 

गोवा में 40 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 33 फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. यूपी में 51  फीसदी जीतने वाले जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 39  फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. पंजाब में यह प्रतिशत क्रमश: 50 (आपराधिक केस) और 23 (गंभीर अपराधिक केस) है. उत्‍तराखंड में 27 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 14 फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. इसी तरह मणिपुर में 23 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 18  फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं.

जीतने वाले 33 उम्‍मीदवारों (इसमें 29 यूपी के हैं) ने अपने खिलाफ हत्‍या के प्रयास (attempt to murder)के केस होने की जानकारी दी है जबकि 12 (इसमें से यूपी के छह) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध (crime against women)के मामले घोषित किए हैं. छह विजयी उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में हत्या से जुड़े मामलों की घोषणा की है. जीतने वाले जिन 312 उम्‍मीदवारों ने अपने आपराधिक केस घोषित किए हैं, उनमें बीजेपी के 134, समाजवादी पार्टी के 71, आम आदमी पार्टी के 52, कांग्रेस के 24 और राष्‍ट्रीय लोकदल के 7 उम्‍मीदवार शामिल हैं.