Skip to main content
Date
City
Lucknow

साल 2012 से 2015 तक सत्ता में रहने वाले समाजवादी पार्टी की संपत्ति में 198 प्रतिशत जबकि तमिलनाडु में सत्ता में मौजूद एआईएडीएमके की संपत्ति में 155 प्रतिशत की बढ़ोतरी पांच साल के अंदर हुई है। वहीं शिवसेना की संपत्ति 92 प्रतिशत बढ़ी है। यह आंकड़े असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सामने आए हैं।

रिपोर्ट में 22 क्षेत्रीय पार्टियों की वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक की संपत्तियों के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एसपी की संपत्ति साल 2015-16 में 212.86 करोड़ से बढ़कर 634.96 करोड़ हो गई। वहीं, एआईएडीएमके की संपत्ति 88.21 करोड़ से 224.87 करोड़ पहुंच गई। शिवसेना की संपत्ति 20.59 करोड़ से 39.568 करोड़ हो गई। 

इस रिपोर्ट में जिन पार्टियों को शामिल किया गया उनमें से केवल एसपी, एआईएडीएमके और शिवसेना ऐसी बड़ी पार्टियां थीं जिनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी गई।