एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक पार्टियों को मिले 59.57% आय का स्रोत अज्ञात है. इसमें चुनावी बॉन्ड्स (Electoral Bonds) भी शामिल है. आपको बता दें कि वर्तमान में राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से कम की दान राशि के दान दाताओं की पहचान सामने लाना जरूरी नहीं है.
पार्टियों ने चुनाव आयोग को वित्तीय वर्ष 2022-23 की फाइनेंशियल रिपोर्ट सौंपी थी. ADR ने इस पर बुधवार, 7 मार्च को रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2022-23 के बीच, सभी राष्ट्रीय दलों ने अज्ञात स्रोतों से कुल मिलाकर रु 19,083.08 करोड़ की कमाई की.
वहीं 2022-23 की फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों की कुल आय रु 3076.882 करोड़ थी जिसमें से अज्ञात स्रोतों से 1,832.88 करोड़ रुपये की कमाई शामिल रही. इसमें 1,510 करोड़ रुपये यानी 82.42 प्रतिशत पार्टियों को चुनावी बॉन्ड से मिला है.
ADR ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की ऑडिट रिपोर्ट के एनालिसिस और चुनाव आयोग में पार्टी द्वारा दिए गए डोनेशन स्टेटमेंट में पता चलता है कि बड़ी रकम अनजान स्रोत से आई है.