यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर प्रत्याशी तय करते समय सभी प्रमुख पार्टियों ने धनबल और बाहुबल पर ही भरोसा जताया है। रविवार को जारी एडीआर की रिपोर्ट
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर प्रत्याशी तय करते समय सभी प्रमुख पार्टियों ने धनबल और बाहुबल पर ही भरोसा जताया है। रविवार को जारी एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी दलों ने गंभीर अपराध वाले मुकदमों का सामना कर रहे प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इतना ही नहीं इनके सभी उम्मीदवार भी करोड़पति हैं। मुकदमों की बात करें तो बुलंदशहर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे योगेश शर्मा सबसे आगे हैं। इनके खिलाफ 28 केस दर्ज हैं। वहीं, मथुरा से बीजेपी की हेमामालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 250 करोड़ रुपये घोषित की है।
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 38%, बसपा के 33%, कांग्रेस के 25%, प्रगतिशील समाजवादी लोहिया और लोकदल के 50-50% उम्मीदवार दागी हैं। सपा और आरएलडी ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है। उन पर भी आपराधिक मुकदमे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में कुल 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 34 करोड़पति हैं।
सबसे ज्यादा केस
योगेश शर्मा, बीएसपी
कुल मामले 28
दल प्रत्याशी दागी
बीजेपी 8 3
कांग्रेस 8 3
बीएसपी 6 3
प्रसपा 4 2
लोकदल 2 1
पीस पार्टी 21
सबसे अमीर
हेमामालिनी बीजेपी
कुल संपत्ति 250 करोड़
प्रत्याशी पार्टी संपत्ति
कंवर सिंह तंवर बीजेपी 182 करोड़
महेश पाठक कांग्रेस 35 करोड़
अजीत कुमार बीएसपी 28 करोड़
नरेन्द्र सिंह आरएलडी 21 करोड़
राजबब्बर कांग्रेस 18 करोड़