Source: 
दैनिक जागरण
Author: 
Date: 
05.03.2018
City: 
Lucknow

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा के उप चुनाव में इलाहाबाद के फूलपुर तथा गोरखपुर से करीब तीन दर्जन प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर), यूपी इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने आज समेकित व विस्तृत रिपोर्ट जारी की।

एडीआरयूपी इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि संस्था बीते कई चुनावों से प्रत्याशियों के नामांकन के समय दिए जाने वाले शपथपत्रों का आकलन कर मतदाताओं के सामने सही तस्वीर पेश करता रहा है। प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों और उससे पहले के कई चुनावों में एडीआर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के शैक्षिक, आपराधिक आर्थिक प्रष्ठभूमि का ब्यौरा मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा था। एडीआर की कोशिश इसी तरह से इस बार के स्थानीय निकाय चुनावों में भी जनता के सामने प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों की वस्तुस्थिति सामने लाने की थी।

उन्होंने बताया फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा चुनाव में लडऩे वाले सभी 32 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव उत्तर प्रदेश की मतदान तिथि 11 मार्च 2018 है। आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के घोषित आपराधिक मामले 32 में से 8 यानी 25 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

फूलपुर से एक निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद ने अपने ऊपर हत्या (आइपीसी 302) से संबंधित 8 मामले घोषित किए हैं। निर्वाचन क्षेत्र फूलपुर से निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी 307) से संबंधित आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि निर्वाचन क्षेत्र से परिवर्तन समाज पार्टी के रईस अहमद खान ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी 307) से संबंधित एक मामला घोषित किया है।

करोड़पति उम्मीदवारों में 32 में से 11 उम्मीदवार हैं, यह संख्या 34 प्रतिशत है। उपचुनाव फूलपुर और गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र लोकसभा 2018 में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.15 करोड़ है। शीर्ष 3 उम्मीदवारों में नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। इनकी चल संपत्ति 7,65,31,349, अचल संपत्ति 26,20,05, 788, कुल संपत्ति करीब 33 करोड़ से अधिक 33,85,37,137 रुपये है। वहीं अतीक अहमद की चल संपत्ति 2,07,88,279 अचल संपत्ति 23,42,32, 250, रूपये कुल संपत्ति 25 करोड़ रूपये से अधिक 25,50,20,529 है। इसके अलावा गिरीश नारायण पांडेय की चल संपत्ति 5,18,60,000 करोड़ रूपये, अचल संपत्ति 5,65,00,000 करोड़ कुल संपत्ति 10 करोड़ से अधिक 10,83,60,000 रुपये है।

गोरखपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी सहित 14 से अपनी आय स्रोत नहीं बताया है। गोरखपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. सुराहिता करीम की चुनाव आयोग से शिकायत होगी।  

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method