Skip to main content
Source
ABP
https://www.abplive.com/photo-gallery/news/india-bihar-new-deputy-cm-samrat-choudhary-vijay-kumar-sinha-wealth-cm-nitish-kumar-2597321
Author
एबीपी लाइव
Date

Bihar New Government: बिहार में नीतीश कुमार ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी बिहार के नए उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.

बिहार की नई सरकार में विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया था. क्या आपको पता है दोनों नेताओं में सबसे ज्यादा अमीर कौन है?

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनावी हलफनामे के हवाले से myneta.info पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनके पास कुल 8 करोड़ 85 लाख 90 हजार 222 रुपये की संपत्ति है. वहीं, सम्राट चौधरी के पास 91 लाख 75 हजार 68 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक डिपॉजिट, बॉन्ड शामिल है. उनके पास 17 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है.

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक सम्राट चौधरी के पास कुल 7 करोड़ 94 लाख 15 हजार 152 रुपये की अचल संपत्ति है. सम्राट चौधरी के ऊपर 68 लाख रुपये की देनदारी है.

साल 2020 के हलफनामे के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की कुल संपत्ति 8 करोड़ 93 लाख 71 हजार 448 रुपये थी. उस समय उनकी चल संपत्ति 1 करोड़ 78 लाख 71 हजार 448 रुपये थी, जिसमें बैंक डिपॉजिट, गाड़ी, बॉन्ड शामिल थे. उनके पास 22 लाख 75 हजार रुपये कीमत की ज्वेलरी है.

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास 7 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि की जमीन, कमर्शियल बिल्डिंग, रेजिडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं.