Source: 
News Click
Author: 
Date: 
15.04.2022
City: 

नए एमएलसी में 63 फ़ीसदी पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं अर्थात 15 एमएलसी दाग़ी हैं जबकि सभी करोड़पति हैं।

हाल में बिहार में नवनिर्वाचित 24 एमएलसी को लेकर एडीआर ने रिपोर्ट जारी की है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नए एमएलसी में 63 फीसदी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अर्थात 15 एमएलसी दागी हैं जबकि सभी करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 75.63 करोड़ है। इनमें भाजपा के सात सदस्यों की औसत संपत्ति 49.86 करोड़, राजद के छह सदस्यों की औसत संपत्ति 23.50 करोड़ और जदयू के पांच सदस्यों की औसत संपत्ति 26.80 करोड़ रुपये है। वहीं जीत कर आए चार निर्दलीय सदस्यों की औसत संपत्ति 282.88 करोड़ रुपये है।

ज्ञात हो कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए गत 4अप्रैल को मतदान हुआ। इसके बाद सात अप्रैल को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किए गए थे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 24 नए एमएलसी की औसत संपत्ति 75.63 करोड़ रुपये है।

आपराधिक पृष्ठभूमि

एडीआर ने नवनिर्वाचित एमएलसी के शपथ पत्रों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार 63 फीसदी एमएलसी पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 11 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं एक एमएलसी पर हत्या तथा चार पर हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है।

पार्टी आधार पर औसत आपराधिक मामले

पार्टी के अनुसार इन एमएलसी पर आपराधिक मुकदमें की बात करें तो बीजेपी के 4, आरजेडी के 5, तथा जदयू के 3 एमएलसी पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। भाजपा के सात में तीन, राजद में छह में तीन और जदयू के पांच में तीन सदस्यों ने अपने उपर गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है।

नवनिर्वाचित एमएलसी की शैक्षणिक स्थिति

शिक्षा की बात की जाए तो 58 फीसदी अर्थात 14 सदस्यों ने स्नातक या उससे अधिक पढ़ाई की है। 38 फीसदी अर्थात 9 सदस्यों ने आठवीं से बारहवीं तक की शिक्षा हासिल की है। नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक ने केवल साक्षर होने की बात बताई है। मधुबनी से जीतकर आईं अंबिका गुलाब यादव साक्षर हैं, जबकि कटिहार से भाजपा के जीते अशोक कुमार अग्रवाल और भोजपुर से जदयू के जीते राधाचरध सेठ आठवीं पास हैं। वहीं पूर्णिया के दिलीप कुमार जायसवाल और सहरसा से जीते राजद के अजय कुमार सिंह पीएचडी डिग्रीधारी हैं।

तीन महिलाओं ने जीत दर्ज की

13 फीसदी अर्थात तीन सदस्य महिलाएं चुनाव जीत कर आई हैं। 24 में 16 सदस्यों ने अपने पेशे में व्यवसाय का उल्लेख किया है।

सदस्यों के पेशे

मधुबनी से जीत कर आईं अंबिका गुलाब यादव ने खुद को हाउस वाइफ बताया है। वहीं, भागलपुर से जीते जदयू के विजय कुमार सिंह ने समाज सेवा, मुजफ्फरपुर से जीते दिनेश सिंह ने खेती और मकान किराये को अपना पेशा बताया है। दरभंगा से जीते भाजपा के सुनील चौधरी ने व्यवसाय में राजनीति, रोहतास से जीते भाजपा के संतोष कुमार सिंह ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य होने, समस्तीपुर से जीते भाजपा के तरुण कुमार ने समाजसेवा और मकान किराया, पूर्णिया से जीते भाजपा के दिलीप कुमार जायसवाल ने एमजीएम मेडिकल काॅलेज, किशनगंज में प्राइवेट नाैकरी करने की जानकारी दी है।

सदस्यों की औसत आयु

उम्र की बात की जाए तो 62 फीसदी अर्थात 15 सदस्यों की उम्र 50 से ऊपर और 38 फीसदी अर्थात नौ सदस्यों की उम्र 50 से कम है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method