Skip to main content
Source
Live Hindustan
https://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-35-candidates-contesting-the-sixth-phase-of-bihar-elections-are-crorepatis-10013357.html
Author
Hindustan Team
Date
City
Patna

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.97 करोड़ रुपये है। वहीं, इस चरण में 85...

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.97 करोड़ रुपये है। वहीं, इस चरण में 85 में 35 (41 प्रतिशत)उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा की है।
इनमें 34 निर्दलीय में 9 (27 प्रतिशत) करोड़पति हैं। जबकि जदयू के 4, राजद के 4, भाजपा के 3, कांग्रेस के 2, विकासशील इंसान पार्टी के 2 और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के 1 (इस चरण के इकलौते) उम्मीदवार करोड़पति हैं। गुरुवार को एडीआर व बिहार इलेक्शन वॉच ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट जारी की।

इस चरण में कुल 86 उम्मीदवार हैं, लेकिन 85 के ही शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद रिपोर्ट जारी की गई है। वाल्मीकिनगर से निर्दलीय उम्मीदवार शंभू प्रसाद का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उसे विश्लेषण में शामिल नहीं किया गया है। गौर हो कि छठे चरण में वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिम चंपारण में 8, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, वैशाली में 15, गोपालगंज (सु) में 11, सीवान में 13 और महाराजगंज में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैँ। इस चरण के लिए मतदान 25 मई को होना है।

वाल्मीकिनगर से राजद के उम्मीदवार दीपक यादव के पास सर्वाधिक 74 करोड़ 87 लाख 88 हजार 248 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, दूसरे स्थान पर वैशाली से लोजपा-आर की उम्मीदवार वीणा देवी के पास 46,71,70,049 रुपये की संपत्ति है। जबकि, तीसरे स्थान पर महाराजगंज सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पास कुल 36,00,85,130 रुपये की संपत्ति है। दूसरी ओर, सबसे कम 18,864 रुपये की चल संपत्ति सीवान सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवकांत मिश्र के पास है, इनके पास कोई अचल संपत्ति नही है। वहीं, एसयूसीआई (सी) के वैशाली से उम्मीदवार नरेश राम के पास 39,644 रुपये और सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह के पास 50,000 रुपये की चल संपत्ति है। इन दोनों के पास भी अचल संपत्ति नही है।

वहीं, अधिकतम देनदारी घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 34 (43 प्रतिशत) है। इनमें शीर्ष तीन देनदारी वाले उम्मीदवारों में लोजपा-आर की वैशाली से प्रत्याशी वीणा देवी के पास 16.47 करोड़, राजद के वैशाली से उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के पास 7.85 करोड़ और वाल्मीकिनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के पास 6.16 करोड़ रुपये की देनदारी है। साथ ही सबसे अधिक वार्षिक आय वाल्मीकिनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव ने 4.72 करोड़ रुपये, वैशाली से लोजपा-आर की उम्मीदवार वीणा देवी ने 1.28 करोड़ रुपये और वैशाली से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने 1.22 करोड़ रुपये घोषित की है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार छठे चरण में 50 (59 प्रतिशत) उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा है। वहीं, 32 (38 प्रतिशत)उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं से 12 वीं तक है। जबकि तीन उम्मीदवार साक्षर हैं। दूसरी ओर 31 (36 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष की है, जबकि 44 (52 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। 10 (12 प्रतिशत) उम्मीदवारों की आयु 61 से 80 साल के बीच की है। वहीं, इस चरण में 8 (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 85 में 24 (28 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं, 22 (26 प्रतिशत)उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चार उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से संबंधित मामला घोषित किया है। वहीं, 3 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास (आईपीसी-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों में 7 (21 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले तो 5 (15 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। राजद के सभी 4 उम्मीदवारों, भाजपा के सभी 3 उम्मीदवारों, वीआईपी के सभी 2 उम्मीदवारों व लोजपा-आर के एक उम्मीदवार के खिलाफ अपराधिक और गंभीर अपराध के मामले दर्ज है। वहीं, एआईएमआईएम के 2 उम्मीदवारों (67 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक व गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।