बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार विधानसभा में 55 फीसदी विधायकों (MLA) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर के रिपोर्ट के मुताबिक के 240 वर्तमान विधायकों में से 136 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 94 विधायकों यानी की 39 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 160 विधायक करोड़पति हैं.
बिहार चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) के पहले ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (Bihar Election Watch Report) ने एक रिपोर्ट जारी की है. एडीआर ने यह रिपोर्ट उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में दिए गए ब्योरा के आधार पर तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट में विधायकों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों की जानकारी दी गई है.
विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामलों का आंकड़ा:-
11 विधायकों ने अपने ऊपर दर्ज हत्या के मामलों की घोषणा की है.
30 विधायकों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास के तहत दर्ज मामले की जानकारी दी.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 80 में से 45 विधायक (56 फीसदी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 69 में से 34 विधायक (49 फीसदी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 में से 34 विधायक (63 फीसदी), कांग्रेस के 25 में से 14 विधायक (56 फीसदी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 2 से 2 विधायक (100 फीसदी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एमएल-एल) के 3 में 3 विधायक (100 फीसदी) और 5 निर्दलीय विधायकों ने अपने हलफनामों में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 80 में से 33 विधायक (41 फीसदी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 69 में से 26 विधायक (38 फीसदी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 में से 19 विधायक (35 फीसदी), कांग्रेस के 25 में से 10 विधायक (40 फीसदी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 2 से 1 विधायक (50 फीसदी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एमएल-एल) के 3 में 2 विधायक (67 फीसदी) और 5 निर्दलीय विधायकों ने अपने हलफनामों में अपने ऊपर दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
विधायकों की वित्तीय संपदा कितनी है:-
240 विधायकों में 160 यानी की 67 फीसदी करोड़पति हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 69 में से 51 विधायक (74 फीसदी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 80 में से 51 विधायक (64 फीसदी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 में से 33 विधायक (61 फीसदी), कांग्रेस के 25 में से 17 विधायक (68 फीसदी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 2 से 2 विधायक (100 फीसदी), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 1 में से 1 विधायक (100 फीसदी) और 5 निर्दलीय विधायकों की घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है.
हर विधायक की संपत्ति का औसत 3.06 करोड़ रुपये है.
आरजेडी के 80 विधायकों की औसत संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है.
जेडीयू के 69 विधायकों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ रुपये है.
आंकड़ों के अनुसार, 240 में से 46 (19 फीसदी) विधायकों ने आयकर विवरण घोषित नहीं किया है.
विधायकों की शैक्षिक योग्यता:-
94 यानी 39 फीसदी विधायकों ने शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है
134 यानी 56 फीसदी विधायकों ने शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे अधिक घोषित की है.
9 विधायकों ने शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की है.
विधायकों की उम्र:-
128 विधायकों यानी 53 फीसदी की उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच है.
112 विधायकों यानी 47 फीसदी की उम्र 51 से 80 वर्ष के बीच है.
240 विधायकों में से 28 यानी की 12 फीसदी विधायक महिला हैं.