Skip to main content
Source
Humsamvet
Date
City
New Delhi

भारतीय जनता पार्टी की आय में लगभग दो गुना का इज़ाफा हुआ है। यह वृद्धि एक साल के भीतर हुई है। वर्ष 2019-20 में बीजेपी की आय पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 50 फीसदी बढ़ी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी की आय में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए देश की जनता से पूछा है कि बीजेपी की आय दोगुनी हो गई है, और आपकी? 

कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी की आय में हुई दोगुनी बढ़ोतरी का ज़िक्र करते हुए कहा है कि BJP की आय 50% बढ़ गयी।और आपकी? राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर हैं। राहुल गांधी लगातार किसानों के मुद्दे, बेराज़गारी और महंगाई जैसी समस्याओं पर मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने बीजेपी की बढ़ी आय को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने ही किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों के बनिस्बत खुद बीजेपी की आय दोगुनी होता देख सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार की नीतियों को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

ए़डीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में बीजेपी की आय पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी हुई। 2018-19 में बीजेपी की आय लगभग 2,410 करोड़ थी, जबकि 2019-20 में यह बढ़कर लगभग 3,623 करोड़ हो गई। हालांकि प्रतिशत के लिहाज़ से आय में सबसे अधिक वृद्धि शरद पवार की पार्टी एनसीपी की आय में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 क मुकाबले 2019-20 में एनसीपी की आय में 68 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है। 2018-19 में एनसीपी की आय 50 करोड़ के आसपास थी, ठीक एक साल के भीतर एनसीपी की आय 85 करोड़ के ऊपर पहुंच गई।  

वहीं कांग्रेस पार्टी की आय में भारी कमी आई है। 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में कांग्रेस पार्टी की आय लगभग 25 फीसदी की कमी आयी है। 2018-19 में कांग्रेस की आय लगभग 918 करोड़ के आसपास थी। 2019-20 में घटकर यह 682 करोड़ रह गई।