Source: 
Aakhri Aankh
Author: 
Date: 
28.08.2021
City: 
New Delhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एडीआर की हालिया रिपोर्ट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में बीजेपी के राजनीतिक चंदे में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की 2019-20 के दौरान आय 3,623.28 करोड़ रुपए थे.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पार्टी ने इस टाइम पीरियड के दौरान 1,651.022 करोड़ रुपये यानी 45.57 फीसदी खर्च किए. राहुल गांधी बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, कोविड-19 टीकों और घटती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ी है और आपकी?

एडीआर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसी टाइम पीरियड में विपक्षी दल कांग्रेस को 682.21 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले, जो बीजेपी से पांच गुना कम है, हालांकि रिपोर्ट कहती है कि इस दौरान कांग्रेस ने अपना खर्च 998.158 करोड़ रुपये बढ़ा दिया. रिपोर्ट से पता चला है कि 2018-19 और 2019-20 के बीच बीजेपी की आय 50 प्रतिशत या 1,213.20 करोड़ रुपये बढ़ी. ये 2,410.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,623.28 करोड़ रुपये हो गई. वहीं कांग्रेस पार्टी की आय 2018-19 में 918.03 करोड़ रुपये से लगभग 25 प्रतिशत घटकर 2019-20 में 682.21 करोड़ रुपये हो गई.

वहीं सबसे दिलचस्प बात शरद पवार की एनसीपी के लिए भी है, जिसने वित्त वर्ष 19-20 के दौरान 85.583 करोड़ रुपये की आय हासिल की. आय में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी एनसीपी की ही हुई है. वित्त वर्ष 18-19 में एनसीपी की आयव50.71 करोड़ रुपये थी. इस तरह एनसीपी की आय में 68.77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method