नई दिल्ली: बीजेपी की संपत्ति 2017-18 में 22 फीसदी बढ़ गई. 2017-18 में यह 1,213 करोड़ रुपये थी. 2017-18 में यह 1483.35 करोड़ रुपये हो गई. चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यह जानकारी दी है.
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीजेपी उन राष्ट्रीय दलों में शामिल है, जिनकी संपत्ति 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में 6 फीसदी से ज्यादा रही. संपत्ति के आंकड़े इन दलों ने घोषित किए थे.
सात दलों-बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम और टीएमसी की तरफ से घोषित संपत्ति 2016-17 में 3,260.81 करोड़ रुपये थी. यह 2017-18 में बढ़कर 3456.65 करोड़ रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें : आरएसएस का पहला आर्मी स्कूल अगले साल शुरू होगा
इस रिपोर्ट में कहा गया है, "2016-17 में बीजेपी की घोषित संपत्ति 1213.13 करोड़ रुपये थी. 2017-18 में यह 22.27 फीसदी बढ़कर 1483.35 करोड़ रुपये हो गई." इस रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस और एनसीपी दो राष्ट्रीय दल थे, जिनकी घोषित संपत्ति में सालाना आधार पर कमी आई है.
कांग्रेस की कुल संपत्ति 2016-17 में 854.75 करोड़ रुपये से 15.26 फीसदी घटकर 2017-18 में 724.35 करोड़ रुपये रह गई. इस दौरान एनसीपी की संपत्ति 16.39 फीसदी घटकर 9.54 करोड़ रुपये पर आ गई.
बीएसपी की कुल संपत्ति में भी इजाफा देखने को मिला. यह 2016-17 में 680.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 716.72 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान सीपीएम की संपत्ति भी बढ़ी है. यह 463.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 482.1 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान सीपीआई की संपत्ति 10.88 करोड़ से बढ़कर 11.49 करोड़ रुपये हो गई.
टीएमसी की संपत्ति में 10.86 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2016-17 में यह 26.25 करोड़ रुपये थी. 2017-18 में बढ़कर यह 29.10 करोड़ रुपये हो गई. राजनीतिक दलों के एसेट्स में फिक्स्ड एसेट्स, लोन और एडवान्स, डिपॉजिट और निवेश शामिल हैं.