Skip to main content
Source
Newswing
Date
City
Patna

केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी सभी राजनीतिक दलों में सबसे अमीर पार्टी है. बता दें 2019 से 20 वित्तीय वर्ष के लिए बीजेपी ने 4847 .78 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. बीजेपी के बाद दूसरी सबसे अमीर राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी है.

देश में चुनावी माहौल

देश में चुनाव का माहौल है. चुनाव के मद्देनजर नेशनल ओरिजिनल पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है. ऐसे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने एक डाटा शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि सबसे अमीर पार्टी कौन है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे अमीर पार्टी है.

पार्टियों की संपत्ति घोषित

2019 – 20 वित्तीय वर्ष के लिए एसडीआर और फिक्स्ड डिपॉजिट श्रेणी के तहत राष्ट्रीय पार्टियों में भाजपा और बसपा ने 3,253.00 करोड रुपए और 618.86 करोड़ रुपए घोषित किए गए हैं.

जबकी कोंग्रेस ने 240.90 घोषित किए हैं क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी द्वारा सबसे अधिक संपत्ति 563.47 करोड़ रुपए, TRAS ने 301.47 करोड़ रुपए और अन्ना द्रमुक ने 267.61 करोड़ रुपए की एफ़ डी आर फिक्स्ड डिपॉजिट श्रेणी के तहत घोषित किए हैं.