नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अपने आय-व्यय का ब्यौरा दिया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से जारी रिपोर्ट में बीजेपी के ब्यौरे की जानकारी दी गई है जबकि ये भी कहा गया है कि कांग्रेस ने अभी तक अपने आय-व्यय की जानकारी नहीं दी है। बीजेपी ने साल 2017-18 के दौरान 1027.34 करोड़ की आय घोषित की है जिसमें 758.47 करोड़ रु खर्च किए गए हैं। ये रकम कुल आय की 74 फीसदी है। जानकारी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बीजेपी की आय में 7 करोड़ रु की कमी आई है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) ने 104.847 करोड़ रु की आय बताई है जिसमें 83.482 रुपए खर्च हुए हैं। ये भी पढ़ें: Winter Session Live: राज्यसभा में तीन बिल पास कराने की कोशिश करेगी सरकार इसके अलावा बसपा की कुल आय 51.7 करोड़ रुपए रही और पार्टी ने 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपए खर्च किए गए। जबकि राकांपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने 8.15 करोड़ रुपये की अपनी कुल आय से अधिक 8.84 करोड़ खर्च कर दिया है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान टीएमसी की कुल आय 5.167 करोड़ रुपए जबकि सीपीआई की कुल आय 1.55 करोड़ रुपए रही। कांग्रेस पार्टी की तरफ से साल 2016-17 के दौरान कुल आय 225.36 करोड़ बताई गई थी। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अभी तक एडीआर को आय-व्यय की जानकारी नहीं दी गई है। आय-व्यय का ब्यौरा देने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर थी। हालांकि बीजेपी की तरफ से भी ये जानकारी देने में देरी की गई।