Skip to main content
Source
Dainik Bhaskar
Date
City
New Delhi

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित 19 राजनीतिक दलों ने 2021 में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के दौरान 1,100 करोड़ रुपये से अधिक हासिल किए है। बता दें कि शुक्रवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया है। दरअसल, इन दलों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा स्टार प्रचारकों के लिए विज्ञापनों और यात्रा खर्च में गया। 

इन राज्यों में मिला बीजेपी को सबसे ज्यादा रूपए

आपको बता दें कि तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को सबसे ज्यादा 611.69 करोड़ रूपये मिले और उसने 252 करोड़ रूपये खर्च किए। गौरतलब है कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशलन इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर, भाजपा ने मीडिया में विज्ञापन सहित प्रचार पर 85.26 करोड़ रूपये और स्टार प्रचारकों तथा अन्य नेताओं की यात्रा पर 61. 73 करोड़ रूपये खर्च किए। 

ये पार्टियां भी हुई मालामाल

आपको बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को कुल 79.24 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस को 56.32 करोड़ रुपये, अन्नाद्रमुक को 14.46 करोड़ रुपये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 8.05 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट में कहा गया है। तमिलनाडु, असम, केरल,  बंगाल, पश्चिम  और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के दौरान 2021 में 19 राजनीतिक दलों द्वारा एकत्र किया गया कुल धन 1,116.81 करोड़ रुपये था और कुल खर्च 514.30 करोड़ रुपये हुआ।