Source: 
Udaipur Kiran
Author: 
City: 
New Delhi

देश की राष्ट्रीय पार्टियों को कॉरपोरेट और व्यापारिक समूहों ने वित्त वर्ष 2019-20 में 921.95 करोड़ रुपए का चंदा दिया. भाजपा काे सबसे ज्यादा 720.407 करोड़ रुपए 2,025 कॉरपोरेट घरानों से मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 154 दाताओं से 133.04 करोड़ रुपए मिले.

ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण से सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉरपोरेट घरानों से राष्ट्रीय दलों को दिए गए चंदे में वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के बीच 109% की बढ़ोतरी हुई. ये विश्लेषण 20 हजार रुपए या उससे अधिक चंदा देने वालों के बारे में निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के आधार पर किया गया.

चंदे का ब्योरा 5 दलों भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस और माकपा का है. एनसीपी को 36 कॉरपोरेट घरानों से 57.086 करोड़ रुपए मिले. माकपा ने कॉरपोरेट चंदे की जानकारी नहीं दी. ‘प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट’ ने 2019-20 में भाजपा और कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा दिया.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method