Skip to main content
Date

नई दिल्ली।11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान शुरू हो जाएंगे। पहले चरण की बात करें तो राष्ट्रीय पार्टियों के कुल मतदाताओं में सबसे ज्यादा कुबेर कैंडीडेट्स कांग्रेस के पास हैं। उसके बाद बीजेपी का नंबर है। पहले चरण में उतरने वाले कुल मतदाताओं के पास औसतन 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा करोड़पति कैंडीडेट आंध्रप्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं। अगर पार्टी के आधार पर बात करें तो सबसे अमीर पार्टी पहले चरण में कांग्रेस या बीजेपी नहीं आंध्रप्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी वाईएसआरसीपी है। वास्तव में एडीआर ने पहले चरण के मतदान के कुल 1279 कैंडीडेट्स में 1266 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है। जिसमें उनकी सपंत्ति के बारे में जानकारी दी गई है।

इस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी के 83-83 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया तो कांग्रेस के पास 69 और बीजेपी के पास 65 करोड़पति मिले। वहीं 553 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 70 उम्मीदवार ऐसे थे, जो करोड़पति थे। बीएसपी के 31 में से 15 उम्मीदवार करोड़पति मिले और समाजवादी पार्टी के पहले चरण के मतदान में 4 में से दो उम्मीदवार करोड़पति निकले। वाईएसआरसीपी के 25 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान में 68 पार्टियों के 1266 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद पता चला है कि 401 यानी 32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

ADR Report

करोड़पति उम्मीदवारों के मामले में आंध्रप्रदेश अव्वल
अगर बात राज्यों के हिसाब से करें तो आंध्रप्रदेश राज्य इस मामले में अव्वल नजर आ रहा है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 315 उम्मीदवारों में 132 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उसके बाद 77 करोड़पति उम्मीदवार के साथ तेलंगाना दूसरे पायदान पर है। उत्तरप्रदेश के 96 उम्मीदवारों में से 39 करोड़पति की श्रेणी के हैं। वहीं महाराष्ट्र के 115 उम्मीदवारों में से 33 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बिहार में 42 में से 14, उत्तराखंड में 51 में से 21, वेस्ट बंगाल में 18 में से 1 उम्मीदवार करोड़पति है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति दिखाई दे रहे हैं।

इन राज्यों में कितने करोड़पति उम्मीदवार

पार्टी का नाम कुल उम्मीदवार कुल करोड़पति उम्मीदवार फीसदी में करोड़पति उम्मीदवार
तेलंगाना 439 77 18
आंध्रप्रदेश 315 132 42
महाराष्ट्र 115 33 29
उत्तरप्रदेश 96 39 41
उत्तराखंड 51 21 41
बिहार 42 14 33
आसाम 41 16 39
जम्मू एंड कश्मीर 33 18 55
ओडीशा 26 10 38
वेस्ट बंगाल 18 1 6
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 15 4 27
त्रिपुरा 13 1 8
अरुणाचल प्रदेश 12 10 83
सिक्किम 11 3 27
मेघालय 9 7 78
मणिपुर 8 4 50
मिजोरम 6 4 67
लक्ष्यद्वीप 6 3 50
छत्तीसगढ़ 6 2 33
नगालैंड 4 2 50
कुल 1266 401 32

औसतन 6 करोड़ रुपयों का मालिक है प्रत्येक उम्मीदवार
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 1266 उम्मीदवार औसतन 6 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं। अगर बात कांग्रेस की करें तो उसके 83 उम्मीदवारों के पास औसत दौलत 21,93,10,116 रुपए है। वहीं बीजेपी के इतने ही उम्मीदवारों के पास 14,56,66,692 रुपए की औसत संपत्ति है। बीएसपी के 31 उम्मीदवारों के पास 13,01,17,318 रुपए की औसत दौलत है। वहीं सबसे ज्यादा वाईएसआरसीपी के मात्र 25 उम्मीदवारों के पास 62,94,55,643 रुपए की संपत्ति है। टीडीपी और टीआरएस के उम्मीदवारों के पास क्रमश: 57,77,99,003 और 45,87,52,410 रुपए की संपत्ति है। अगर 553 निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो उनके पास औसत संपत्ति 53,12,559 रुपए है।

ADR Report

पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार
अगर बात सबसे अमीर उम्मीदवारों की करें तो 1266 उम्मीदवारों में से सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेष्वर रेड्डी हैं। तेलंगाना से चेवेल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार रेड्डी ने शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 895 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई है। वहीं दूसरे नंबर पर वाईएसआरसीपी से विजयवाड़ा लोकसभा सीट के उम्मीवार प्रसाद वीरा पुतलूरी हैं। उनके पास 347 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। नारसापुरम लोकसभा सीट के उम्मीदवार कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजू के पास 325 करोड़ रुपए की संपत्ति है। गुंटूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार जयदेव गल्ला 305 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर के पास 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है। विशाखापट्टनम के उम्मीदवार भारत मत्थुकुमिली 232 करोड़ रुपए के मालिक हैं। टॉप अमीर उम्मीदवारों में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की उम्मीवार माला राज्य लक्ष्मी शाह भी हैं। जिनके पास 184 करोड़ रुपए हैं।

ADR Report

पहले चरण के सबसे गरीब उम्मीवार
अगर सबसे गरीब उम्मीदवारों की बात करें तो एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 1266 उम्मीवारों में सबसे गरीब उम्मीदवार भी उसी लोकसभा सीट से है जहां से सबसे उम्मीवार कोंडा विश्वेष्वर रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। जी हां, तेलंगाना के चेवेल्ला लोकसभा सीट से नल्ला प्रेम कुमार खड़े हुए हैं, जिनके पास मात्र 500 रुपए की संपत्ति है। कोरापुट लोकसभा सीट से राजेंद्र कुंद्रेका के पास 565 रुपए की संपत्ति है। निजामाबाद लोकसभा सीट से अलाकुंटा राजना के पास 1000 रुपए की संपत्ति है। पेड्डापल्ले लोकसभा सीट की उम्मीदवार ई भाग्य लक्ष्मी के पास 2000 रुपए की संपत्ति है। वहीं सीपीआई के लक्ष्यद्वीप लोकसभा सीट से उम्मीदवार अली अकबर के. के पास मात्र 5000 रुपए की संपत्ति है।

सबसे गरीब लोकसभा उम्मीवार

उम्मीदवार का नाम लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी का नाम कुल संपत्ति (रुपए में)
नल्ला प्रेम कुमार चेवेल्ला प्रेम जनता दल 500
राजेंद्र कुंद्रेका कोरापुट सीपीआई (एमएल) रेड स्टार 565
अलाकुंटा राजना निजामाबाद निर्दलीय 1,000
जयदुपल्ली यादहिया चेवेल्ला निर्दलीय 1,000
ई भाग्य लक्ष्मी पेड्डापाल्ले पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया 2,000
ए. विजया भास्कर विजयवाड़ा इंडिया प्रजा बंधु पार्टी 5,000
अली अकबर लक्ष्यद्वीप सीपीआई 5,000
के धीरेंद्र सिंह त्रिपुरा वेस्ट निर्दलीय 6,587

इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा उधार
जहां एक ओर लोकसभा उम्मीदवारों के पास अरबों रुपयों की संपत्ति है। वहीं उन्हीं उम्मीदवारों पर करोड़ों रुपयों का उधार भी है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार माला राज्य लक्ष्मी शाह पर 135 करोड़ रुपए से ज्यादा का उधार है। वहीं दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार मलूक नागर का नाम है। जिनपर 101 करोड़ रुपए का उधार है। तीसरे नंबर पर नारसापुरम के उम्मीदवार कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजू पर 101 करोड़ रुपए की उधारी है। इनके अलावा मछलीपट्टनम लोकसभा सीट से बालाशौरी वल्लभनेनी पर 74 करोड़ रुपए, बीडा मस्थान पर 68 करोड़ रुपए की उधारी है।

सबसे ज्यादा उधार वाले उम्मीदवार

नाम लोकसभा क्षेत्र का नाम पार्टी कुल उधार (रुपए में)
माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी गढ़वाल बीजेपी 1,35,00,00,000
मलूक नागर बिजनौर बीएसपी 1,01,61,48,176
कुनुमुरू रघुरामा कृष्णा राजू नारसापुरम वाईएसआरसीपी 1,01,44,67,354
बालाशौरी वल्लभनेनी मछलीपट्टनम वाईएसआरसीपी 74,63,10,844
बीडा मस्थान राव नेल्लोर टीडीपी 68,09,73,688
डीए सत्याप्रभा राजमपेट टीडीपी 59,32,75,186
श्रीनिवास केसनेनी विजयवाड़ा टीडीपी 51,23,32,955
अकुला सत्यनारायना राजमुंदरी जनसेना पार्टी 46,19,54,372
जुगल किशोर रेड्डी जम्मू एंड कश्मीर बीजेपी 35,00,40,219
कोंडा विश्वेष्वर रेड्डी चेवेल्ला कांग्रेस 35,81,27,700