Skip to main content
Date

ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अपनी आय और खर्च का ब्यौरा दे दिया है हालांकि ने अभी तक घोषणा नहीं की है भाजपा ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 102734 करोड़ रुपए की कुल आय घोषित की थी जिसमें से उसने 74 प्रतिशत (75847 करोड़ रुपए) खर्च कर दिए भाजपा की आय पिछले साल की बजाय इस बार करीब सात करोड़ रुपए की कम आय हुई है 2016-17 वित्त वर्ष में भाजपा की आय 103427 करोड़ रुपए थी यह जानकारी (एडीआर) की एक रिपोर्ट में सामने आई है एडीआर ने कहा कि कांग्रेस ने उक्त वर्ष के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी जमा नहीं की है  वही कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(एम) ने 104847 करोड़ रुपए की आय बताई है और इसने  83482 रुपए खर्च कर दिए रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18