Skip to main content
Source
हिंदुस्तान समाचार
https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/11/28/-BJP-s-Mansa-candidate-has-assets-worth-6-5-billion.php
Author
बिनोद पांडेय
Date
City
Ahmedabad

-दूसरे चरण के करोड़पति उम्मीदवारों में कांग्रेस के 77, भाजपा के 75, आप के 35

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों पर मैदान में उतरे 833 उम्मीदवारों में से 245 (29 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह संख्या 2017 के चुनाव की तुलना में 5 फीसदी अधिक हैं। इनमें मणसा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार जयंतीभाई पटेल के पास 6.61 अरब सम्पत्ति है। इसके अलावा कांग्रेस के 90 में से 77 (86 फीसदी), भाजपा के 93 में से 75 (81 प्रतिशत) और आम आदमी पार्टी (आप) के 93 में से 35 (38 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि वर्ष 2017 में कांग्रेस के 75, भाजपा के 77 और आप के 71 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति थे।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से दूसरे चरण के उम्मीदवारों के शपथ पत्र में घोषित संपत्ति की बारीकी से अध्ययन करने पर यह रिपोर्ट सामने आई है। जिसके तहत दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 833 में से 94 (11 फीसदी) उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। दो से पांच करोड़ के बीच संपत्ति वालों की संख्या 74 (9 प्रतिशत) है। वहीं 157 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ तक की संपत्ति है। इनमें सबसे अधिक माणसा से भाजपा के उम्मीदवार जयंतीभाई पटेल के पास 6.61 अरब सम्पत्ति है। दूसरी ओर इन पर 233 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।

रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति वर्ष 2017 में 2.39 करोड़ थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 4.25 करोड़ हो गई है। भाजपा के 93 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 19.58 करोड़, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.61 करोड़ और आप के 93 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.28 करोड़ है।

यह हैं सबसे धनाढ्य उम्मीदवार

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार धनवान उम्मीदवारों में सबसे अधिक सम्पत्ति भाजपा के माणसा से उम्मीदवार जयंती पटेल के पास 6.61 अरब रुपये है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर भाजपा के सिद्धपुर के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत हैं, इनके पास 372 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। इसके बाद डभोई से आप के उम्मीदवार अजीत सिंह ठाकोर के पास 343 करोड़, राधनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रघु देसाई के पास140 करोड़, वाघोडिया से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह वाघेला के पास 111 करोड़, विजापुर से भाजपा के उम्मीदवार रमण पटेल के पास 95 करोड़, पादरा से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश पटेल के पास65 करोड़, धानेरा से निर्दलीय उम्मीदवार मावजी देसाई के पास 63 करोड़, दस्क्रोई से भाजपा के बाबू पटेल के पास 61 करोड़ और आणंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार योगेश पटेल के पास 46 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।

इन उम्मीदवारों के पास कोई सम्पत्ति नहीं

गांधीनगर उत्तर से निर्दलीय उम्मीदवार महेन्द्र पटनी, नरोडा से एसवीपी पार्टी के सत्यम पटेल, अमराईवाड़ी से अपनी जनता पार्टी के सतीश सोनी, दाणीलीमडा सीट से प्रजा विजय पक्ष के कस्तूरभाई परमार, साबरमती सीट से डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के जीवनभाई परमार के पास कोई संपत्ति नहीं है।