Source: 
Author: 
Date: 
26.03.2019
City: 

नई दिल्ली। मतदाताओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और पेयजल शीर्ष मुद्दे हैं।

यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के सर्वे में सामने आई है। अखिल भारतीय सर्वे 2018 के अनुसार मतदाताओं के लिए प्राथमिकता के सभी 10 क्षेत्रों में सरकार की रेटिंग औसत से बहुत नीचे है।

एडीआर के सर्वे में कहा गया है, 'रोजगार का बेहतर अवसर मतदाताओं की शीर्ष प्राथमिकता में है। 2017 में यह 30 फीसद पर और 2018 में यह 47 फीसद पर रहा।

अब यह बढ़कर 57 फीसद पर आ चुका है। इसी तरह सरकार का इस मुद्दे पर प्रदर्शन स्केल ऑफ फाइव पर 3.17 से गिरकर 2.15 हो गया है।'

एडीआर सर्वे का तीन मुख्य लक्ष्य शासन के विशेष मुद्दे पर मतदाताओं की की प्राथमिकता, इन मुद्दों पर सरकार के प्रदर्शन की रेटिंग और मतदान के रुझान को प्रभावित करने वाले तथ्यों की पहचान करना था।

सर्वे में इनके अलावा सड़क, सार्वजनिक परिवहन, कृषि एवं अन्य मुद्दे भी शामिल किए गए थे।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method