इस बार मध्य प्रदेश चुनाव में 2899 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 2899 में से 2716 प्रत्याशियों के हलफनामें का अध्ययन करने के बाद मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने बताया है कि 656 उम्मीदवार करोड़पति हैं
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. बुधवार को राज्य की 230 सीटों के लिए मतदान होना है. हर बार की तरह इस बार के चुनाव में भी धनबल वाले नेताओं का बोलबाला है. मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया है कि चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से 24 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं.
इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2899 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 2899 में से 2716 प्रत्याशियों के हलफनामें का अध्ययन करने के बाद मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने बताया है कि 656 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
2013 के चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 19 प्रतिशत थी. तब 2494 प्रत्याशियों में से 472 करोड़पति चुनाव लड़े थे. इस बार ऐसे प्रत्याशियों की संख्या 24 प्रतिशत है. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी से हैं. बीजेपी के 179, कांग्रेस के 173, बीएसपी के 52, आम आदमी पार्टी के 38 और समाजवादी पार्टी के 17 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
एडीआर के अन्य रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि जो विधायक दोबारा मैदान में हैं उनकी संपत्ति में पिछले बार के मुकाबले काफी इजाफा देखने को मिला है. किसी एक पार्टी के विधायक का नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के विधायकों को यही हाल है. बीजेपी के 107 विधायकों की संपत्ति में औसतन 84.64 फीसदी और कांग्रेस के 53 विधायकों की संपत्ति में 49.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
मध्य प्रदेश में बुधवार को मतदान होना है. इस बार राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी चौथी बार सत्ता काबिज करने की कोशिश में है तो कांग्रेस सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही है.