Date
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 323 उम्मीदवारों में से कम से कम 64 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। यह जानकारी उनके हलफनामे से मिली है।
मुंबई क्षेत्र सहित कुल 17 सीटों पर राज्य में पांचवें चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा 320 उम्मीदवारों के हलफनामे के किए गए विश्लेषण के मुताबिक कुल 109 उम्मीदवार (34 फीसदी) करोड़पति हैं।
एडीआर के डाटा के मुताबिक 89 उम्मीदवार (28 फीसदी) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 64 (20 फीसदी) गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इन अपराधों में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल है।