Skip to main content
Date

इस रिपोर्ट में कुल 756 सांसदों और 4063 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है

ADR के मुताबिक विश्लेषण से साफ है कि राजनीतिक दल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे को लेकर अधिक गंभीर नहीं है. हैरानी की बात ये है कि जिन राजनीतिक दलों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं उन्होंने भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस वाले उम्मीदवारों को टिकट दिए. इनमें कांग्रेस, बीएसपी और टीएमसी शामिल हैं.

अगर राज्यों की बात की जाए तो महिलाओं के खिलाफ अपराध वाले सर्वाधिक 16 सांसद/विधायक पश्चिम बंगाल से हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और ओडिशा का नंबर आता है. इन दोनों राज्यों में 12-12 सांसद/विधायक हैं जिन्होंने खुद पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस दर्ज होना बताया.