Skip to main content
Date

मिजोरम सरकार ने राज्य में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के खर्च के मद में शुक्रवार को 52.75 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की। वित्त विभाग के सूत्रों ने यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 32.5 करोड़ की रकम चुनाव विभाग को जारी कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि कुल 52.75 करोड़ के चुनावी बजट में से 37.75 करोड़ आठ जिलों में स्थित चुनाव विभाग को बांटे जाएंगे जबकि चार करोड़ रुपए राज्य चुनाव महानिदेशालय को दिए जाएंगे। चुनावों के लिए राज्य में तैनात केंद्रीय बलों की तैनाती पर 11 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। 

सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव पर होने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। बता दें कि वर्ष 2013 के चुनावों पर 24.30 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।