Skip to main content
Source
Dainik Jagran
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-adr-analyzed-the-election-expenditure-of-393-mlas-of-uttar-pradesh-22863425.html
Author
Anurag Gupta
Date
City
Lucknow

विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसी भी नवनिर्वाचित विधायक ने चुनावी खर्च की 40 लाख रुपये की सीमा का उल्लंघन नहीं किया है। एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने सोमवार को चुनावी खर्च पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। प्रदेश के 403 विधायकों में से 393 विधायकों के चुनाव खर्च का विश्लेषण एडीआर ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार 222 (56 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खर्च की सीमा से 50 प्रतिशत कम खर्च किया है। प्रदेश के 393 विधायकों ने औसतन 18.88 लाख रुपये खर्च किए हैं।

पार्टीवार चुनावी खर्च के औसत से पता चलता है कि भाजपा के 247 विधायकों का औसत खर्च 21.08 लाख रुपये है, जो अधिकतम खर्च की सीमा का 52.7 प्रतिशत है। सपा के 109 विधायकों का औसत चुनावी खर्च 14.88 लाख रुपये है। यह चुनावी खर्च की सीमा का 37.2 प्रतिशत है। कांग्रेस के दो विधायकों का औसत चुनावी खर्च 22.66 लाख रुपये रहा है। बसपा के एक मात्र विधायक ने 9.43 लाख रुपये खर्च किए हैं।

387 विधायकों ने की घोषणा : लगभग 387 विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने प्रचार वाहनों पर धनराशि खर्च की है जबकि छह विधायकों ने बताया कि उन्होंने प्रचार वाहनों पर पैसा खर्च नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 254 विधायकों ने घोषणा की है कि उन्होंने इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार पर धन खर्च किया है। 139 विधायकों ने इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के जरिए प्रचार में कोई धनराशि खर्च नहीं की है।

इन तीनों विधायकों ने किया सबसे अधिक खर्च

  • जय कुमार सिंह जैकी-बिंदकी-अपना दल(एस)-35.99 लाख
  • रमेश-शाहगंज-निषाद पार्टी-35.97 लाख
  • सुशील सिंह-सैयदराजा-भाजपा- 35.78 लाख

इन तीन विधायकों ने किया सबसे कम खर्च

  • हिमांशु यादव-शेखूपुर-सपा-1.02 लाख
  • तसलीम अहमद-नजीबाबाद-सपा-1.76 लाख
  • नादिरा सुल्तान-पटियाली-सपा-3.82 लाख