Skip to main content
Date
City
New delhi

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी दौर में मतदान होना है, इसके चलते इस चरण की अहमियत और बढ़ जाती है। सात जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान किया जाएगा।

आइए हम जानते हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव में किन राजनीतिक पार्टियों ने कितने उम्मीदवारों को टिकट दिया है। करोड़पति प्रत्याशियों के मामले में बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे है। बसपा ने 80 फीसद करोड़पति उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने 32 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं रालोद और कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने 21 उम्मीदवार, भाजपा ने 23 और निर्दलीय ने 18 फीसद उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
 

सातवें चरण के लिए एक नजर में करोड़पति उम्मीदवार

कुल उम्मीदवार-535

करोड़पति उम्मीदवार 132 (25 फीसद)
बसपा - 32 (80 फीसद)
भाजपा - 23 (74 फीसद)
सपा - 21 (68 फीसद)
कांग्रेस - 7 (78 फीसद)
रालोद - 7 (33 फीसद)
निर्दलीय - 18 (13 फीसद)