- कांग्रेस उम्मीदवार एच. वसंत कुमार की सबसे ज्यादा 417 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
- दूसरे चरण के करीब 27 प्रतिशत उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के 423 उम्मीदवारों में से रईसी के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी टॉप पर है।
टॉप-3 पर कांग्रेस नेता
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-3 नेताओं में तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच. वसंत कुमार है। इनकी कुल संपत्ति 417 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर भी बिहार कांग्रेस से उदयशंकर है, जो पुरनिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी कुल संपत्ति 341 करोड़ रुपए है। वहीं तीसरे पायदान पर कर्नाटक कांग्रेस से बैंग्लुरु रुरल सीट के उम्मीदवार डीके सुरेश है। इनकी कुल संपत्ति 338 करोड़ रुपए है। अगर कांग्रेस के टॉप के तीनों प्रत्याशियों की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपर से ज्यादा है।
एआईएडीएम के सभी 22 उम्मीदवार हैं करोड़पति
दूसरे चरण के कुल प्रत्याशियों में से करीब 27 प्रतिशत की संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं अगर पार्टी वाइज बात करें, तो कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों में से 43 (87 प्रतिश), भाजपा के 51 उम्मीदवारों में से 45 (88 प्रतिशत), डीएमके के 24 में से 23 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। इस लिस्ट में एआईएडीएम के सभी 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि इस लिस्ट में बीएसपी के 26 प्रतिशत कंडीडेट शामिल हैं।
423 में से 251 पर नेता आपराधिक छवि के
संपत्ति के अलावा इस 423 में से 251 उम्मीदवारों पर आपराधिक साजिश के केस दर्ज हैं। इसमें से 167 पर संगीन आपराध के केस दर्ज हैं। इसमें से 6 उम्मीदावारों पर हत्या के आरोप हैं, जबकि 25 पर हत्या की कोशिश के आरोप हैं। वहीं 8 प्रत्याशियों पर किडनैपिंग के आरोप हैं। दूसरे चरण में चुनाव में उम्मीदावारों की औसत संपत्ति 3.90 करोड़ रुपए है।