Skip to main content
Source
News Bytes
https://hindi.newsbytesapp.com/news/politics/according-to-adr-rajya-sabha-has-12-percent-members-are-billionaire/story
Author
गजेंद्र
Date

राज्यसभा में मौजूदा 225 सांसदों में 27 सांसद अरबपति हैं जो करीब 12 प्रतिशत है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने मिलकर 233 राज्यसभा सांसदों में 225 के आपराधिक के साथ वित्तीय और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऐसे सांसदों का प्रतिशत सबसे अधिक है। आंध्र के 11 सांसदों में से 5 और तेलंगाना के 7 में 3 अरबपति हैं।

सबसे पीछे है मध्य प्रदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में करीब 45 प्रतिशत और तेलंगाना में 43 प्रतिशत सांसद अरबपति हैं। महाराष्ट्र के 19 सांसदों में 3 (16 प्रतिशत), दिल्ली के 3 में 2 (29 प्रतिशत), पंजाब के 7 में 2 (29 प्रतिशत), हरियाणा के 5 में 1 (20 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में 2 (18 प्रतिशत) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की घोषणा की है।

रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 80.93 करोड़ रुपये है।

सबसे अधिक अरबपति सांसद भाजपा के पास

रिपोर्ट के अनुसार, 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले सांसद सबसे अधिक भाजपा के पास हैं। इसके बाद कांग्रेस और फिर आंध्र प्रदेश की YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं।

राज्यसभा में भाजपा के 85 सांसदों में 6 यानी 7 प्रतिशत, कांग्रेस के 70 सांसदों में 4 (13 प्रतिशत), YSR के 9 में से 4 (44 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 में 3 (30 प्रतिशत) और BRS के 7 में 3 (43 प्रतिशत) सांसद अरबपति हैं।