Skip to main content
Date

नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा के 57 नए सांसदों में 96 फीसदी सांसद करोड़पति हैं.

पिछले महीने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में विभिन्न दलों के 57 सांसद उच्च सदन के लिए चुने गए थे. बुधवार को जारी एडीआर के नई रिपोर्ट के मुताबिक 23 फीसदी सांसदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. राज्‍यसभा के लिए चुने गए 57 नए सांसदों की औसत संपत्ति 35.84 करोड़ रुपए है.

प्रफुल्ल पटेल सबसे अमीर सांसद

महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद प्रफुल्ल पटेल के पास 252 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके बाद कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल का नंबर आता है जो 212 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा हैं. उनकी संपत्ति 193 करोड़ रुपये है.

बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे की संपत्ति केवल 60 लाख

57 सांसदों में मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे की संपत्ति सबसे कम है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में केवल 60 लाख रुपये की संपत्ति बताई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राम कुमार हैं. वह राजस्थान से चुने गए हैं. उनकी संपत्ति 86 लाख रुपये है. इनके अलावा सभी सांसद करोड़पति हैं.

57 सांसदों में मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे की संपत्ति सबसे कम है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में केवल 60 लाख रुपये की संपत्ति बताई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राम कुमार हैं. वह राजस्थान से चुने गए हैं. उनकी संपत्ति 86 लाख रुपये है. इनके अलावा सभी सांसद करोड़पति हैं.

छह साल में दवे की संपत्ति 21 गुणा बढ़ी

2010 में बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे की संपत्ति महज 2.75 लाख थी जो बढ़कर अब 60 लाख रुपये हो गई. उनके अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्ति में बेहताशा बढोत्तरी हुई है. 2010 में राउत की संपत्ति करीब 1.5 करोड़ रुपये थी जो 2016 में बढ़कर 14 करोड़ 22 लाख रुपये हो गई. तीसरे नंबर पर बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा हैं. उनकी संपत्ति पिछले छह सालों में सात गुना बढ़ी है.

13 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे

नए सांसदों में सात सांसदों पर हत्या के आरोप, धोखाधड़ी और चोरी जैसे आरोप हैं. बीजेपी के तीन सांसद और सपा के दो जबकि कांग्रेस, बीजेडी, बीएसपी, शिवसेना, डीएमके और आरजेडी के एक-एक सांसदों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसके अलावा 57 नए सांसदों में सिर्फ चार महिलाएं हैं. इनमें आरजेडी सांसद मीसा भारती की उम्र सबसे कम हैं. वे 41 साल की हैं. सबसे उम्रदराज सांसद राम जेठमलानी हैं जिनकी उम्र 92 साल है. 57 सांसदों में चार के पास डॉक्टर की उपाधि है. 18 सांसद पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 33 सांसद ग्रेजुएट हैं.



abc