Skip to main content
Source
Jjanta se Rishta
https://jantaserishta.com/local/maharashtra/donations-to-national-parties-plunged-4149-pc-in-2020-21-against-previous-yr-adr-1379578
Date

एक चुनाव सुधार वकालत समूह ने गुरुवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय दलों को मिलने वाले दान में 420 करोड़ रुपये की कमी आई है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 41.49 प्रतिशत की तेज गिरावट है।वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ठीक पहले मार्च 2020 के अंत में कोविड की पहली लहर शुरू हुई, जिससे पूरे देश में तालाबंदी शुरू हो गई।

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भाजपा को दान 785.77 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 477.54 करोड़ रुपये हो गया – 39.23 प्रतिशत की गिरावट। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान पार्टी के चंदे में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कांग्रेस द्वारा प्राप्त दान 139.016 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 74.524 करोड़ रुपये हो गया – 46.39 प्रतिशत की कमी।
बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 और वित्त वर्ष 2019-20 के बीच इसके दान में 6.44 प्रतिशत की कमी आई थी।