Source: 
Author: 
Date: 
11.03.2020
City: 

नई दिल्ली: भारत (India) में राष्ट्रीय पार्टियों ने पिछले 14 सालों में अज्ञात स्रोतों से जमकर चंदा बटोरा है. एक गैस सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वित्तवर्ष 2004-05 से 2018-19 तक राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 11,234.12 करोड़ रुपये का चंदा अज्ञात स्रोतों से मिला है.

बता दें कि ADR ने इस रिसर्च को करने के लिए 7 राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों का इस्तेमाल किया है.

ADR की रिपोर्ट में अज्ञात स्रोतों का मतलब उस राशि से है जिसके देने वाले की जानकारी नहीं है या फिर डोनेशन की राशि 20,000 रुपये से कम है तो डोनेशन देने वाले की जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ी. अज्ञात स्त्रोतों में चुनावी बॉन्ड, कूपन की बिक्री, पार्टी फंड में डोनेशन और स्वैच्छिक योगदान शामिल हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 14 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 11,234.12 करोड़ रुपये की धनराशि अज्ञात स्त्रोतों से प्राप्त हुई है. पार्टियों को ये रकम कहां से मिली इसकी जानकारी पार्टियों ने सार्वजनिक नहीं की है.

ADR की रिपोर्ट के अनुसार साल 2018-19 में बीजेपी ने 1,612.04 करोड़ रुपये अज्ञात स्रोतों से मिलने की घोषणा की. बीजेपी को मिली ये धनराशि वित्तवर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय पार्टियों को मिली कुल राशि का 64 प्रतिशत है.

वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 728.88 करोड़ रुपये अज्ञात स्त्रोतों से मिले थे, जो उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था. कांग्रेस को मिली ये रकम राष्ट्रीय पार्टियों को मिली कुल अज्ञात धनराशि का 29 प्रतिशत है.

इसके अलावा कांग्रेस और आरजेडी को वित्तवर्ष 2004-05 से 2018-19 के बीच संयुक्त रूप से कूपन की बिक्री से 3,902.63 करोड़ रुपये की धनराशि मिली. हालांकि बीएसपी ने घोषित कर दिया है कि उन्हें अज्ञात स्त्रोतों मतलब चुनावी बॉन्ड, कूपन की बिक्री, पार्टी फंड में डोनेशन और स्वैच्छिक योगदान से कोई धनराशि नहीं मिली है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method