Skip to main content
Source
Patrika
Date
City
New Delhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandi) ने सोशल मीडिया (Social media) पर एक ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि आपकी आय कितनी बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट में दिए आंकड़ों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोगों से यह सवाल किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में BJP के राजनीतिक चंदे में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ADR ने बताया कि 2019-20 में बीजेपी की आय 3,623.28 करोड़ रुपए थे।
राहुल गांधी के ट्वीट पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
इसके चलते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, COVID-19 टीकों और घटती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि BJP की आय तो 50 फीसदी बढ़ गई है और आपकी? वहीं राहुल गांधी के इस सवाल पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस की आय में बड़ी गिरावट
बता दें कि इस रिपोर्ट में विपक्षी पार्टियों की आय के संबंध में भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस को 682.21 करोड़ रुपए चंदे के रूप में मिले, जो BJP से पांच गुना कम है। हालांकि कांग्रेस ने अपना खर्च 998.158 करोड़ रुपए बढ़ा दिया। रिपोर्ट से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी की आय 2018-19 में 918.03 करोड़ रुपए से लगभग 25 प्रतिशत घटकर 2019-20 में 682.21 करोड़ रुपए हो गई।
खास बात यह है कि इस बार शरद पवार की पार्टी NCP की आय में बड़ा उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एनसीपी की आय 85.583 करोड़ रुपए है, जो वित्त वर्ष 2018-19 में सिर्फ 50.71 करोड़ रुपए थी। इस तरह से NCP की आय में 68.77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।