Source: 
Nav Jivan India
Author: 
Date: 
28.08.2021
City: 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। इस बार राहुल गांधी ने बीजेपी की आय को लेकर सवाला उठाया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ी। लेकिन आपकी यानी आम जनता की आय कितनी बढ़ी।

दरअसरल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी की इनकम एक साल में 50 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष बीजेपी की आय 2,410 करोड़ से बढ़कर 3,623 करोड़ तक बढ़ी है। 2019-20 में बीजेपी का खर्च 1,005 करोड़ रुपय से बढ़कर 1,651 करोड़ रुपए हो गया है।

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था मित्रि’करण की सूनामी- न रोज़गार है, न आने वाले सालों में होगा तो आरक्षण का क्या मतलब?। इससे पहले कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे। कृषि विरोधी क़ानून वापस लो।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method