Skip to main content
Date

पटना। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में भाग्य आजमा रहे 25 प्रत्याशियों पर लाखों की देनदारी है। मुजफ्फरपुर से चुनाव मैदान में कूदे भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद पाचवें चरण के सबसे धनी प्रत्याशी होते हुए भी एक करोड़ 57 लाख 14 हजार 320 रुपये के कर्जदार हैं। इनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ 88 लाख 67 हजार 484 रुपये की है। दूसरे नंबर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय हैं। राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे चंद्रिका के पास नौ करोड़ 69 लाख 44 हजार 980 रुपये की संपत्ति है। हालांकि इसके बावजूद 19 लाख एक हजार 831 रुपये की देनदारी इनके मत्थे है। सीतामढ़ी से चुनाव लड़ रहे जदयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू पर भी एक करोड़ दो लाख 77 हजार 790 रुपये का कर्ज है। इनकी चल-अचल संपत्ति छह करोड़ सात लाख 17 हजार 31 रुपये है। हाजीपुर से लोजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूदे रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस पर भी 67 लाख 44 हजार 375 रुपये की देनदारी है। इनकी संपत्ति छह करोड़ 28 लाख 34 हजार दो सौ रुपये है। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) द्वारा पांचवें चरण के प्रत्याशियों के शपथ-पत्र के विश्लेषण के बाद जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पांचवें चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है।

करोड़पति की सूची में मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ रहे वज्जिकांचल विकास पार्टी के देवेंद्र राकेश, वीआइपी के राजभूषण चौधरी, बसपा की स्वर्णलता देवी, सीतामढ़ी के राजद प्रत्याशी अर्जुन राय, आप प्रत्याशी रघुनाथ कुमार, मधुबनी के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार यादव, हाजीपुर के राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम समेत 30 प्रत्याशियों के नाम दर्ज हैं। 35 उम्मीदवारों ने शपथ-पत्र में अपनी देनदारी घोषित की है। पांचवें चरण में 82 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Posted By: Jagran