Skip to main content
Date

लाेकसभा चुनाव से पहले एडीअार ने जारी की सर्वे रिपाेर्ट 

एजेंसी|नई दिल्ली/लखनऊ. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक पखवाड़े से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मतदाता�”ं के बीच किए सर्वे की रिपाेर्ट जारी की है। साेमवार काे जारी रिपाेर्ट में कहा गया है कि सरकार के कामकाज से मतदाता खुश नहीं हैं, क्याेंकि सरकार अपेक्षाअाें पर खरी नहीं उतर सकी है। मतदाताओंं की प्राथमिकताओं�ं में रोजगार पहले नंबर पर है। इसी क्षेत्र में सरकार के काम काे मतदाताअाें ने अाैसत बताया है। शेष|पेज 5 पर 

अक्टूबर-दिसंबर 2018 के बीच 534 लोकसभा क्षेत्रों में हुआ सर्वे 

सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं लाेग, अपेक्षाअाें पर खरी नहीं उतरी केंद्र सरकार 

राेजगार की महत्ता 46% 

मतदाता�ओं ने रोजगार की महत्ता 46.80% बताई है। इसे लेकर सरकार के प्रदर्शन को औसत से कम (5 के पैमाने पर 2.15) रेटिंग मिली है। यह रेटिंग त्रि-स्तरीय पैमाने- ‘अच्छा’, ‘औसत’ और ‘बुरा’ के तौर पर की गई है।