Source: 
Uttarakhand Raibar
Author: 
Date: 
08.02.2022
City: 

उत्तराखंड में इस बार आप वोट देने जाएं, तो पहले अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड जांच लें। (107 candidates have criminal cases in Uttarakhand) राज्य में चुनाव लड़ रहे 636 प्रत्याशियों में से 61 कैंडिडेट पर रेप, हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मुदकमे दर्ज हैं। कुल 107 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कोई असर नही दिख रहा है। उत्तराखंड में विभिन्न कांग्रेस आपराधिक छवि के 33 फीसदी, आम आदमी पार्टी ने 22 फीसदी और भाजपा ने 19 फीसदी दागियों को टिकट दिया है।

दरअसल एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) संस्था” ने उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे 626 प्रत्याशियों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है। जिसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि कुल 107 कैंडिडेट के ऊप आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा कांग्रेस के 23, बीजेपी के 13 औऱ आम आदमी पार्टी के 15 उम्मीदवारों पर क्रमिनल केस दर्ज हैं। यही नहीं कुल प्रत्याशियों में से 61 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर बलात्कार, हत्या, अपहरण जैसे संगीन धाराओं में गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गंभीर अपराधों में वाले कैंडिडेट में सबसे ज्यादा 11 कैंडिडेट कांग्रेस के, 8 भाजपा के औऱ 9 आम आदमी पार्टी के हैं।

6 कैंडिडेट पर रेप का मामला

ADR ने जिन 626 कैंडिडेट के हलफनामों का विश्लेषण किया, उनमें से 6 प्रत्याशियों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध की धाराओं में मामले दर्ज हैं। यानि 6 कैंडिडेट पर रेप, छेड़खानी, यौन शोषण का आरोप है। इनमे से एक प्रत्याशी ऐसा है जिस पर बार बार एक ही महिला से रेप का आऱोप है। एक प्रत्याशी पर हत्या का मुदकमा दर्ज है। जबकि 3 पर अटेंप्ट टु मर्डर का मामला दर्ज है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method