Source: 
Author: 
Date: 
14.04.2019
City: 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिने तारिका एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी हेमामालिनी 250 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर है वहीं शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) में आधे से ज्यादा उम्मीदवार...

लखनऊः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिने तारिका एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी हेमामालिनी 250 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर है वहीं शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) में आधे से ज्यादा उम्मीदवार आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

85 में से 83 उम्मीदवार मैदान में
इलैक्शन वॉच (एडीआर) ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 85 में से 83 चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के शपथ पत्रो का विश्लेषण किया गया है, जो आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा, नगीना से चुनाव लड रहे है जिसमें महत्वपूर्ण बात निकलकर आई है कि पहले चरण के सापेक्ष गंभीर अपराधियों के प्रतिशत में एक फीसदी की कमी आई है वहीं महिलाओं के प्रतिशत में एक प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।

कितने फीसदी उम्मीदवार दागी
राज्य संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि सभी प्रमुख दलों ने करोडपतियों को ही उम्मीदवार बनाया है जबकि 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है और 17 प्रतिशत ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है। पार्टीवार गंभीर आपराधिक मामलों में भाजपा में 38 प्रतिशत, बसपा में 33 प्रतिशत, कांग्रेस में 25 प्रतिशत प्रगतिशील समाजवादी लोहिया में 50 प्रतिशत एवं लोकदल में 50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक है।

कितने उम्मीदवार हैं करोड़पति
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनाराक्षित पार्टी, अंबेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा, लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोडपति है। हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी है जिनकी संपत्ति 250 करोड से अधिक है, दूसरे नंबर पर कुंवर सिंह तनवर है जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी है, तीसरे नंबर के प्रत्याशी महेश पाठक है जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method