लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 189 यानी 20% दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन उम्मीदवारों पर कोई न कोई आपराधिक मामला दर्ज है. इनके अलावा इस चरण में 146 यानी 15% प्रत्यााशी ऐसे हैं जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं. इनमें 12 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके ऊपर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं.
छठे चरण चरण में 311 करोड़पति (32%) उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इनमें मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास सबसे ज्यादा 374 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वे छठे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. यह आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से सामने आई हैं. एडीआर ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 967 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है.
छठे चरण में किस दल के कितने दागी उम्मीदवार
पार्टी कुल उम्मीदवार दागी गंभीर आरोप
बीजेपी 54 26 18
कांग्रेस 46 20 12
बसपा 49 19 17
शिवसेना 16 5 5
निर्दलीय 307 34 27
311 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड से ज्यादा
- बीजेपी 46
- कांग्रेस 37
- बीएसपी 31
- आप 6
- निर्दलीय 71
इन तीन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा संपत्ति
इनमें सबसे पहले नाम आता है मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का. सिंधिया पास 374 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर हैं. इनकी संपत्ति 147 करोड़ रुपये है. वहीं तीसरे नंबर पर गुरुग्राम से इनेलो के उम्मीदवार वीरेंद्र राणा हैं. इनकी संपत्ति 102 करोड़ रुपये है.