लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण (Lok Sabha Elections 2019 Phase Four) पर 71 सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए चुनावी जंग में उतरे 943 सियासी योद्धाओं में 210 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं तो वहीं 306 करोड़पति प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चौथे चरण में कांग्रेस को पीछे धकेलकर भाजपा ने ज्यादा दागियों को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस ने 50-50 करोड़पति चुनावी मैदान में उतारे हैं। आगामी 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा,
जिनमें महाराष्ट्र की 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 सीट, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्यप्रदेश और ओडिशा की 6-6 सीटें शामिल हैं।
इन सीटों पर चुनाव मैदान में 96 महिलाओं समेत उतरे 943 प्रत्याशियों के शपथपत्रों का विश्लेषण करते हुए एडीआर ने जो खुलासा किया है उसें 210 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें 158 के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे संगीन मामले लंबित हैं।
12 पर साबित हो चुके हैं आरोप
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों में 12 पर आरोप साबित हो चुके हैं, जबकि पांच के खिलाफ हत्या, 24 के खिलाफ हत्या का प्रयास, चार के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण करने, 21 के खिलाफ महिला के प्रति अपराध तथा 16 के खिलाफ भडकाऊ भाषण देने के आरोप हैं।