Date
एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स) के तहत हिमाचल इलेक्शन वॉच ने विधानसभा चुनाव में हुए खर्च के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में मात्र 3.88 लाख रुपये खर्च कर मोहन लाल ब्राक्टा रोहड़ू से विधायक बन गए हैं।
वह विधानसभा चुनाव में सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं। वर्ष 2012 के विस चुनाव में ब्रॉक्टा रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए थे। इस चुनाव में आनी से विधायक बने किशोरी लाल ने सबसे ज्यादा 25.83 लाख रुपये चुनाव प्रचार में बहाए। जयराम ठाकुर 19.68 लाख रुपये खर्च कर विधायक बने। चुनाव आयोग की ओर से 28 लाख रुपये की खर्च सीमा निर्धारित की गई थी।
एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स) के तहत हिमाचल इलेक्शन वॉच ने विधानसभा चुनाव में हुए खर्च के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। इसके तहत कुल 68 विधायकों में से 25 विधायकों ने निर्धारित 28 लाख का 50 फीसदी भी चुनाव प्रचार में खर्च नहीं किया।