Skip to main content
Source
Live Hindustan
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-anurag-sharma-is-number-one-in-property-matters-while-ravidas-malhotra-is-number-one-in-criminal-matters-9976241.html
Author
हिन्दुस्तान टीम
Date
City
Lucknow

-एडीआर ने पांचवें चरण के प्रत्याशियों के शपथ पत्र पर रिपोर्ट जारी की -भाजपा...

-भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पास 212 करोड़ रुपये की संपत्ति है

-सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा पर दर्ज हैं 18 आपराधिक मुकदमें

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यूपी में पांचवें चरण की 14 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 144 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण करते हुए अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण के प्रत्याशियों में झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पास सबसे अधिक 212 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं आपराधिक मामलों में लखनऊ से सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा नंबर एक पर हैं, इन पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर संजय सिंह तथा राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने पांचवें चरण के प्रत्याशियों के शपथपत्र के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट जारी की है। इस चरण की सीटें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा से 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 20 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

आपराधिक मामलों में 144 में से 29 (20%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 18% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है। अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दलवार विवरण देखा जाए तो बसपा के 14 में से 5 (36%), भाजपा के 14 में से 4 (29%), सपा के 10 में से 5 (50%), कांग्रेस के 4 में से 3 (75%) और अपना दल (कमेरावादी) के 4 में से 1 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। बसपा के 29%, भाजपा के 21%, सपा के 40 %, कांग्रेस के 75% तथा अपना दल (कमेरावादी) के 25%, उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

लखनऊ से सपा के प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा पर 18 आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। दूसरे नंबर पर झांसी से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य पर 6 आपराधिक मामले तथा तीसरे नंबर पर कैसरगंज से सपा प्रत्याशी भगत राम पर एक आपराधिक मामला पंजीकृत है।

37% उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 28 करोड़

इस चरण के 144 में से 53 यानी 37% उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 14 में से 13 (93%), सपा के 10 में से 10 (100%), बसपा के 14 में से 10 (71%) तथा कांग्रेस के 4 में से 4 (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। पांचवें चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.37 करोड़ रुपये की है। मुख्य दलों में भाजपा के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 28 करोड़ रुपये, बसपा के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5 करोड़, सपा के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 4 करोड़ तथा कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपये है।

झांसी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनुराग शर्मा की संपत्ति करीब 212 करोड़ रुपये है। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की संपत्ति 49 करोड़ रुपये और गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह की संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये के आसपास हैं। पांच उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है।

तीन गरीब प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति 20 से 32 हजार के बीच बताई है

वहीं हमीरपुर लोकसभा सीट से अल हिन्द पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज की कुल संपत्ति महज 20 हजार, झांसी से अल हिन्द पार्टी से प्रत्याशी दीपक कुमार वर्मा की संपत्ति 22 हजार तथा फैजाबाद से भारत महापरिवार पार्टी से प्रत्याशी अम्बरीश देव गुप्ता ने अपनी कुल संपत्ति 32 हजार रुपये के करीब बताई है।

31 फीसदी प्रत्याशियों की शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच

पांचवें चरण के 144 उम्मीदवारों में से 44 (31%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। 89 (62%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। छह उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।

34% युवा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इस चरण में

आयु की बात करें तो इस चरण के 144 में से 49 (34%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है। 64 (44%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है तथा 31 (22%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मात्र 13 (9 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।