Skip to main content
Source
Aaj Tak
Date
City
Lucknow

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 25 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 19 फीसदी उम्मीदवारों पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमे चल रहे हैं और वहीं 45 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. अपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का यह ब्यौरा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों के दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर जारी किया है.

दूसरे चरण में 9 जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर चुनाव होना है. कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. एडीआर ने 584 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर यह रिपोर्ट जारी की है.

रिपोर्ट के कुछ खास बिंदु:-

दागी उम्मीदवारों की सूची में समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं. कांग्रेस के 54 में 23 पर, बसपा के 36 में 20 पर, बीजेपी के 53 में 18 पर, आरएलडी के 3 में 1 पर और आप पार्टी के 49 में 7 प्रत्याशियों पर अपराधिक केस दर्ज हैं.

गंभीर अपराधों की बात करें तो इस सूची में भी सपा के ही उम्मीदवार सर्वाधिक हैं. हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में जिन उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं, उनमें सपा के 52 में 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में 16, बसपा के 55 में 15, बीजेपी के 53 में 11, आरएलडी के तीन में एक और आप पार्टी के 49 में 7 प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं.

BJP के सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी

इस दूसरे चरण में करोड़पति प्रत्याशियों की भी भरमार है. बीजेपी के तो 53 में 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं. सपा के 52 में 48, बीएसपी के 55 में 46, कांग्रेस के 54 में 31, आरएलडी के 3 में 2, आप पार्टी के 49 में 16 और एआईएमआईएम के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सर्वाधिक अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो टॉप-3 में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान सबसे ऊपर हैं. नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं, तीसरे नंबर पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के देवेंद्र नागपाल हैं जिनके पास 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

देनदारियों में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के प्रत्याशी अव्वल

जिन उम्मीदवारों पर सर्वाधिक देनदारियां हैं, उनमें बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह हैं, जिनके ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ की देनदारी है. बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओंकार के ऊपर 12 करोड़ से अधिक की देनदारियां हैं.

5 करोड़ से अधिक की संपत्ति 96 उम्मीदवारों के पास 

अगर उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें 96 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 90 उम्मीदवारों के पास 2 से 5 करोड़ के बीच की संपत्ति है. 147 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति है. 155 उम्मीदवारों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है और 96 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है.

6700 रुपए संपत्ति वाला भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में 

करोड़पति उम्मीदवारों के साथ कम संपत्ति या गरीब उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपए है. बिजनौर की नेहटूर सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास ₹13,500 हैं और सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास ₹15000 की कुल जमा पूंजी है.