समाजवादी पार्टी देश का सबसे अमीर क्षेत्रीय दल है। साल 2015-16 में सपा ने 635 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है जो किसी भी क्षेत्रीय दल से ज्यादा है। 22 क्षेत्रीय पार्टियों की इस लिस्ट में डीएमके 257.18 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे और एआईएडीएमके 224.84 करोड़ की संपति के साथ तीसरे नंबर है। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में हुआ है।एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 में सपा की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ थी। पिछले सार सालों में पार्टी की संपत्ति में 198 फीसदी का इजाफा हुआ और 2015-16 में संपत्ति बढ़कर 634.96 करोड़ हो गई। इसी तरह आईडीएमके की संपत्ति में पिछले साल में 155 फीसदी इजाफा हुआ।एडीआर ने ये रिपोर्ट 2011-12 और 2015-16 के बीच क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग में पेश ऑडिट एकाउंट के आधार पर बनाई है। क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति को इन 6 आधारों पर गिना गया है- लोन, एडवांस, डिपॉज़िट्स, फिस्क्सड असेट्स, टीडीएस, इन्वेस्टमेंट्स और दूसरी संपतियां।साल 2011-12 में 20 क्षेत्रीय पार्टियों की औसत कुल संपत्ति 24.11 करोड़ रुपये थी जो 2015-16 में बढ़कर 65.77 करोड़ हो गई। आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन मार्च 2011 में हुआ था। वहीं आम आदमी पार्टी नवंबर 2012 में रजिस्टर्ड हुई। इन दोनों पार्टियों ने वर्ष 2012-13 में औसत संपत्ति 1.165 करोड़ रुपये घोषित की थीं जो 2015-16 में बढ़कर 3.765 करोड़ हो गई।
- "प्रजा ही प्रभु है"
- "No Office in this land is more important than that of being a citizen - Felix Frankfurter"