Skip to main content
Date
  • 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान, 918 उम्मीदवार मैदान में
  • एडीआर ने 909 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया
  • 909 में से 12 उम्मीदवारों पर हत्या से जुड़े मामले दर्ज

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों के लिए 19 मई को मतदान होगा। नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सातवें चरण के 918 में से 909 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। इसमें पता चला कि सातवें चरण के 909 में से 170 (19%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 127 (14%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सातवें चरण के 909 में से 12 उम्मीदवारों के ऊपर हत्या से जुड़े मामले दर्ज हैं। 20 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 20 में से तो 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज है।  

सातवां चरण: किस दल के कितने दागी उम्मीदवार

पार्टी कुल उम्मीदवार कितने दागी कितनों पर गंभीर आपराधिक केस
भाजपा 43 18(42%) 15(35%)
कांग्रेस 45 14(31%) 10(22%)
बसपा 39 6(15%) 4(10%)
आप   14   3(21%)   1(7%)
निर्दलीय 313 29(9%)   24(8%)

सातवें चरण में करोड़पति उम्मीदवार 

पार्टी उम्मीदवार करोड़पति उम्मीदवार
कांग्रेस  45   40(89%)
भाजपा 43 36(84%)
बसपा 39   11(28%)
आप 14 9(64%)
निर्दलीय 313   59(19%)

* सातवें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.61 करोड़ रु. है

* 278 (31%) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ और इससे अधिक है

सातवां चरण: सबसे ज्यादा संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार

उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र (राज्य)  पार्टी संपत्ति (करोड़)
रमेश कुमार शर्मा पाटलिपुत्र (बिहार) निर्दलीय 1107
सुखबीर सिंह बादल   फिरोजाबाद (पंजाब) शिरोमणि अकाली दल 217 
हरसिमरत कौर बादल भटिंडा  (पंजाब) शिरोमणि अकाली दल 217

सातवां चरण: तीन सबसे ज्यादा देनदारी वाले उम्मीदवार

उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र(राज्य) पार्टी देनदारी (करोड़)
सुखबीर सिंह बादल फिरोजाबाद (पंजाब) शिरोमणि अकाली दल 95
हरसिमरत कौर बादल भटिंडा  (पंजाब) शिरोमणि अकाली दल 95

अजय सिंह धर्मेन्द्र देओल (सनी देओल)

गुरदासपुर (पंजाब) भाजपा 53

सातवें चरण में 11% महिला उम्मीदवार

सातवें चरण में 96 (11%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। 909 उम्मीदवारों में 401 (41%) उम्मीदवार 5 वीं से 12वीं के बीच पढ़े हुए हैं। वहीं 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो शिक्षित नहीं हैं। 537 (59%) उम्मीदवारों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है। 366 (40%) उम्मीदवारों की उम्र 51 से 80 साल के बीच है। वहीं 3 उम्मीदवार 80 साल से ऊपर के हैं।